बांगो(आधार स्तंभ) : शराब पीने के लिए शराबी किस हद तक उतर सकते है, इसकी बानगी कोरबा में देखी जा सकती है। यहां एक शख्स को शराब पीने के लिए पैसा नही मिला, तो उसने हाथ में लोहे का रॉड थामे सीधे एटीएम मशीन को तोड़ने पहुंच गया। आदतन शराबी शख्स पैसों के लिए पूरे एटीएम के बाहरी कव्हर को तोड़ दिया। लेकिन अपने मकसद में कमयाब नही हो सका। ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड होने से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएम में चोरी के मकसद से ताड़फोड़ का ये पूरा मामला बांगो थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक बांगो के ग्राम कोनकोना में आईडीबीआई बैंक का एटीएम मशीन स्थापित है। बताया जा रहा है कि ग्राम उमानीदांड निवासी सोम प्रकाश धनवार आदतन शराबी है। पिछले दिनों उसे शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिला। जिससे परेशान होकर उसने पैसों के जुगाड़ के लिए काफी हाथ पैर मारा। बावजूद इसके शराब के लिए पैसों की व्यवस्था नही होने पर एटीएम मशीन से ही सेंधमारी कर पैसे निकालने पहुंच गया। आरोपी ने खुद की पहचान छिपाने के लिए
बकायदा एटीएम के बाहर ही खुद के लोवर को चेहरे पर बांध लिया था। इसके बाद उसने हॉफ पैंट में एटीएम के भीतर लोहे की रॉड लेकर पहुंचा और एटीएम को तोड़ने लगा। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी एटीएम मशीन के चेस्ट को वह तोड़ नही सका। दूसरे दिन इस बात की जानकारी होने के बाद बैंक प्रबंधन ने सीसीटीवी फूटेज के साथ बांगो थाना में इस घटना पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायायल में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया