शहर में घुसते ही दो हादसा कर बैठा, बाल-बाल बचे लोग

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  नशा की हालत में भारी वाहन चला रहे चालक को जुर्माना करके छोड़ देने के बाद वह फिर हादसा कर बैठा। यदि कोई ऐसी हालत में पाया जाता है तो उसकी गाड़ी को जप्त करके नशा उतरने तक चालक को हिरासत में रखने की जरूरत है वरना चालान काट कर छोड़ देने से क्या फर्क पड़ना है।

- Advertisement -

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार कल सोमवार रात भारी वाहन क्रमांक HR55 – AO5986 का चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए सीतामढ़ी चौक स्थित गणेश पंडाल में लगे विद्युत झालर के खम्भा को टक्कर मार कर आगे बढ़ गया।

उसे सीतामढ़ी चौक पर तैनात यातायात पुलिस के जवानों ने पकड़ कर नो एंट्री में वाहन ले जाने पर कार्रवाई करते हुए चालान काट कर छोड़ दिया। चालान कटवा लेने के बाद ड्राइवर फिर से नशे की हालत में नो एंट्री में वाहन चलाते हुए आगे बढ़ा और सीतामढ़ी से आगे शहर में प्रवेश करते हुए रेंज ऑफिस के सामने स्थित प्रसिद्ध गणेश उत्सव समिति,महात्मा गांधी मार्ग के पंडाल के सामने लगे टेंट को टक्कर मारते हुए बिजली खम्भा और डिवाइडर को चपेट में ले लिया l इस हादसे के समय गणेश पंडाल में दर्शन करने पहुंचे कुछ लोग भारी वाहन के चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। इसके बाद समिति के लोगों ने वाहन चालक को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत चालक के विरुद्ध कार्रवाई कर वाहन को जप्त किया है।

Latest News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17.11 करोड़ रुपए किसानों के खाते में किया गया हस्तांतरित

  सक्ती (आधार स्तंभ) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त जारी किया...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -