कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले में एक युवती दुष्कर्म का शिकार हुई है, जिस पर पीड़िता द्वारा शिकायत कराने पर भी आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने से पीड़िता काफी परेशान है। शादी का झांसा देकर मानस नगर निवासी अखिल दास महंत नामक युवक ने पीड़िता का ढाई साल तक दैहीक शोषण किया।
इस दौरान गर्भवती होने पर आरोपी ने अंबिकापुर ले जाकर गर्भपात भी करवा दिया। पीड़िता ने युवक पर जब शादी करने का दबाव बनाया तब युवक मुकर गया। पीड़िता ने सीविल लाईन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध भी दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं कर रही है। पीड़िता ने एसपी से भी मामले की शिकायत की है,बावजूद इसके आरोपी को क्यों गिरफ्तार नहीं किया जा रहा, यह समझ से परे है।