शासकीय महाविद्यालय बरपाली में विश्व युवा दिवस का आयोजन

Must Read

बरपाली(आधार स्तंभ) : आज दिनांक 12. 08.2024 शासकीय महाविद्यालय बरपाली के प्राचार्य डॉ.सी.बी शर्मा सर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विश्व युवा दिवस का आयोजन किया गया। नशा मुक्त समाज के लिए शपथ दिलाया गया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया।

- Advertisement -

डॉक्टर शिवदयाल पटेल सर एवं डॉक्टर प्यारेलाल आदिले सर के द्वारा एन.एस.एस के स्वयं सेवकों को एन.एस.एस. का महत्व लाभ युवाओं को सफल होने के उपाय एवं नशा मुक्ति पर व्याख्यान दिया गया। साथ ही एड्स के बारे में जागरूक किया गया एवं युवाओं को कैरियर गाइडेंस की जानकारी भी दी गई। विश्व हाथी दिवस के अवसर पर हाथी संरक्षण की शपथ दिलाया गया। महाविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ ए.के सिंह सर, संतोष ताम्ब्रे सर, डाॅ.टी एल मिर्झा सर, प्रोफेसर डी.डी महंत सर, लक्ष्मी साहू मैडम, कोमलेश वैष्णव सर एवं कार्यक्रम अधिकारी अरविंद खाखा की उपस्थित मे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Latest News

कटघोरा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, ट्रेलर ड्राइवर घायल

कटघोरा (आधार स्तंभ) :  अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर कटघोरा के तानाखार बरपाली में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -