श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यशाला की गई आयोजित

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा दी गई बैंकिंग, ऑनलाईन, बीमा, कानून सहित अन्य जानकारियों से छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए।

- Advertisement -

कार्यशाला के संबंध मेें जानकारी देते हुए श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि
डीएसटी नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यशाला 6 से 8 अगस्त तक कोरबा शहर के ह्दय स्थल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षिणक संस्थान श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में आयोजित की गई। तीन दिवसीय इस कार्यशाला में अलग-अलग विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया।

कार्यशाला में प्रमुख रूप से वक्ताओं आदित्य शर्मा एचडीएफसी बैंक, वीर प्रकाश सिंह साइबर सिक्योरिटी एवं साइबर सेल, राजेश जैन, अंजली शर्मा, अफजल खान एवं रूपेश कुमार आईसीआईसीआई बैंक, रोशन सिंह सेंट्रल बैंक, नूतन सिंह अधिवक्ता, डॉ.एल.एस.गजपाल, प्रोफेसर एवं अध्यक्ष समाजशास्त्र और समाज कार्य विभाग पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को बैंकिंग, साइबर फ्रॉड, ऑनलाईन, बीमा, विधिक सलाह एवं कानून के संबंध में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया, इस दौरान उनके द्वारा छात्र-छात्राओं के द्वारा पूछे गये विभिन्न सवालों का जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासा को शांत किया एवं उनकी समस्याओंं का समाधान किया। श्री जैन ने बताया कि इस कार्यशाला से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए है एवं उन्हें अनेक विषयों के संबंध में सारगर्भित एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई है।

तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा कोरबा के भूतपूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण बुधिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष सुनील जैन, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा तथा प्राध्यापकगण और छात्राएं अपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पंजीकृत सहभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सहभागिता प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं अभार प्रदर्शन कार्यशाला के समन्वयक प्रो. राजेश प्रकाश एक्का के द्वारा किया गया।

Latest News

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों के साथ ली बैठक

रायपुर (आधार स्तंभ) : सीमेंट के दामों में पिछले दिनों हुई वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -