श्री रामलला दर्शन के लिए जिले से 34 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम हुए रवाना

Must Read

 

- Advertisement -

सक्ती(आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए निःशुल्क अयोध्याधाम में श्री राम के दर्शन कराने हेतु श्री रामलला दर्शन (अयोध्याधाम) योजना की शुरूआत की गई है। जिसके तहत् विशेष ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से श्रद्धालुओं का चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन हेतु सुविधाजनक रूप से ले जाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिला सक्ती से 34 श्रद्धालुओं के दल को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l

इस अवसर पर उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री चितरंजय पटेल ने कहा की श्री रामलला तीर्थ नि:शुल्क दर्शन कराना मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शासन की सराहनीय पहल है l श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इस योजना से हम लोगों का प्रभु श्री राम के दर्शन करने का सपना पूरा हो रहा है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, एसडीएम सक्ती श्री अरूण सोम, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, जिला पंचायत सदस्य श्री टिकेश्वर गबेल, उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री चितरंजय पटेल, श्री रामनरेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया के प्रतिनिधि और प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए सक्ती जिले से जाने वाले सभी श्रद्धालु मौजूद थे।
Latest News

15 January Horoscope : आज दोपहर 12.31 बजे से लगने वाला है राहुकाल, आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिए अपना राशिफल …

15 जनवरी 2025 बुधवार का दिन माघ मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि का पुष्य नक्षत्र सुबह 10.28...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -