श्री रामलला दर्शन के लिए जिले से 37 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम हुए रवाना

Must Read

 

- Advertisement -

 

सक्ती (आधार स्तंभ) : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए निःशुल्क अयोध्याधाम में श्री राम के दर्शन कराने हेतु श्री रामलला दर्शन (अयोध्याधाम) योजना की शुरूआत की गई है। जिसके तहत् विशेष ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से श्रद्धालुओं का चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन हेतु सुविधाजनक रूप से ले जाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार तथा विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला सक्ती से 37 श्रद्धालुओं के दल को श्रीफल फोड़कर, तिलक लगाकर शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया l तीर्थ यात्रियों में शामिल श्रद्धालु श्री योम लहरे, श्री उदय मधुकर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार की श्री रामलला दर्शन (अयोध्याधाम) योजना के तहत हम आज प्रभु रामलला का दर्शन और पूजा करने जा रहे है l श्रद्धालुओं ने कहा की हम प्रभु श्री राम से सक्ती अंचल के साथ संपूर्ण देश प्रदेश के लोंगों की खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे। इस अवसर पर अन्य विभिन्न श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को इस योजना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस अवसर पर एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, जिला पंचायत सदस्य श्री टिकेश्वर गबेल, श्री रंजन सिन्हा, उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री चितरंजय पटेल, श्री रामनरेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया के प्रतिनिधि और प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए सक्ती जिले से जाने वाले सभी श्रद्धालु उपस्थित थे।

Latest News

Chhattisgarh Transfer Breaking: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, देखिए जंबो लिस्ट-

रायपुर– नगरीय निकाय चुनाव के पहले राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -