कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गायत्री मंदिर से बैंक जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे लगा वर्षों पुराना विशालकाय इमली का वृक्ष धराशाई हो गया। घटना आज बुधवार की तड़के सुबह की बताई जा रही है। गनीमत यह रही की पेड़ दिन के वक्त नहीं गिरा अन्यथा जन हानि हो सकती थी,क्योंकि दिन के वक्त इस मार्ग पर लोगों की बड़ी आवाजाही रहती है। आपको बता दें। कबीर चौक से लेकर गायत्री मंदिर सड़क किनारे पुराने विशालकाय वृक्ष है जो इस तरह माह दर माह सड़क पर ही गिर रहें है। फिलहाल लोग वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर रहें हैं।
सिंचाई कॉलोनी, बरपाली, कोरबा (छ.ग.) 495674