कोरबा (आहार स्तंभ) : कोरबा नेशनल हाइवे की उरगा-चांपा फोरलेन सड़क की खराब हालत को लेकर आंदोलन की अब रणनीति बनने लगी है। बरपाली से इसकी शुरुआत की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य गोदावरी राठौर ने कहा कि श्रद्धालु मड़वारानी मंदिर दर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
इसके बाद भी अधिकारी और ठेका कंपनी सड़क की मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहा है। हाइवे की इस सड़क अभी अधूरी है, लेकिन अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
बरपाली, उरगा और मड़वारानी के पास सड़क सबसे अधिक खराब है। जिला पंचायत सदस्य गोदावरी राठौर का कहना है कि ठेका कंपनी ने मड़वारानी के पास सर्विस रोड बनाया है। उसकी गुणवत्ता खराब होने से पूरी तरह उखड़ गई है। सड़क किनारे मंदिर तक जाने श्रद्धालुओं को कीचड़ से होकर जाना पड़ता है। बरपाली में तो हादसे भी हो रहे हैं। यहां क्षेत्र के लोग बैंक, तहसील के काम से जाते हैं।
कई बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि पूरी बाइक ही समा जाती है। इसके बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। इस वजह से आंदोलन में क्षेत्र के लोगों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया भी नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने चक्काजाम आंदोलन की चेतावनी दी है। उनके समर्थक अब गांव-गांव जाकर लोगों का समर्थन जुटाने में लगे हैं।