कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा क्षेत्र में राखड़ डंप की समस्या बढ़ती जा रही है। कुसमुडा क्षेत्र में राखड़ डंप के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व एंडरमैन परमा नद सिंह जी नगर पालिका निगम कोरबा एवं अनिल अग्रवाल वरिष्ठ कांग्रेसी संबंधित विभाग को आवेदन देने जा रहे हैं और उसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने संबंधित विभाग से सवाल किया है कि रखड़ का आबादी क्षेत्र में आप संग्रहण क्यों कर रहे हैं? कर रहे हैं तो इसकी समुचित व्यवस्था क्यों नहीं कहीं जा रही है? लोगों के जनजीवन से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है? यदि व्यवस्था ठीक नहीं होती है तो अति शीघ्र कांग्रेस पार्टी की तरफ से आंदोलन किया जाएगा।