रायपुर(आधार स्तंभ) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने के लिए सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक सहित महिला प्रधान आरक्षकों को तबादला किया है। शनिवार को जारी की गई सूची में सभी सिपाहियों सहित अफसरों को यातायात थाना से लेकर रक्षित आरक्षी केंद्र, थाना में पदस्थ किया है।
इन एएसआइ का तबादला
नारायण शर्मा-जिविशा से यातायात
दीपेश सिन्हा-सरस्वती नगर से यातायात
महावीर प्रसाद सिन्हा-तिल्दा नेवरा से यातायात
नरेश देवांगन-धरसींवा से आरंग
इन प्रधानआरक्षकों का तबादला
युसूफ खान- धरसींवा से रक्षित आरक्षी केंद्र
एरनुस तिर्की- यातायात से रक्षित आरक्षी केंद्र
जितेंद्र भास्कर- धरसींवा से एसीसीयू
लेखा अग्रवाल- आजाद चौक से रक्षित आरक्षी केंद्र
इन आरक्षकों का हुआ तबादला
हिमांशु सेंगर- रक्षित आरक्षी केंद्र से टिकरापारा
विक्रम वर्मा- कोतवाली से एसीसीयू
राजेंद्र तिवारी- सायबर सेल से एसीसीयू
अनंत कुमार मोदी- रक्षित आरक्षी केंद्र से यातायात
राजेश सिंह- तेलीबांधा से रक्षित आरक्षी केंद्र
कुलदीप मिंज- पंडरी से रक्षित आरक्षी केंद्र
जानकी शरण चंद्रवंशी- तेलीबांधा से पुलिस सहायता केंद्र, कांशीराम नगर
चंदराम कैवत्र्य – देवेंद्र नगर से रक्षित केंद्र
दयाशंकर दीवान- उरला से कोतवाली
युवराज सिंह ठाकुर- कोतवाली से आरंग
धनेश रात्रे- विधानसभा से अभनपुर