कोरबा (आधार स्तंभ) : आज देवउठनी एकादशी पर शासकीय अवकाश घोषित रहने को लेकर ऊहापोह की स्थिति लोगों में सुबह से बनी रही। शासन द्वारा पूर्व में अवकाश संबंधी जारी आदेश को लेकर यह संशय उत्पन्न हुआ कि आज एकादशी पर सरकार ने अवकाश घोषित किया है, लेकिन दफ्तरों के ताले खुले रहे और स्कूलों में भी पढ़ाई-लिखाई होती रही। दूसरी तरफ राजधानी रायपुर शहर के सभी दफ्तर और स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग अवर सचिव अंशिका ऋषि पांडेय के हस्ताक्षर से 10 जून 2024 को एक संशोधित आदेश जारी हुआ था। इसमें नाग पंचमी पर 9 अगस्त 2024 को घोषित स्थानीय अवकाश को संशोधित करते हुए 12 नवंबर 2024, मंगलवार को देवउठनी एकादशी पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया। उक्त संशोधित आदेश से अवगत कराने के संबंध में सिर्फ रायपुर जिला प्रशासन को ही नहीं बल्कि समस्त कलेक्टर, समस्त विभाग अध्यक्ष,समस्त संभाग आयुक्त व अन्य को भी यह सूचना जारी की गई थी, इस लिहाज से आज जब कोरबा जिले में अवकाश घोषित नहीं हुआ तो यह आदेश सोशल मीडिया में तैरने लगा कि जब शासन ने
अवकाश घोषित किया है तो यह मिला क्यों नहीं?
हालांकि, यह एक प्रशासकीय (कॉपी पेस्ट वाली) त्रुटि हो सकती है कि सिर्फ रायपुर शहर के लिए जारी स्थानीय अवकाश के संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टर और विभाग अध्यक्षों व अन्य को भी सूचना जार कर दी गई लेकिन इस त्रुटि की वजह से लोग आज त्यौहार पर अवकाश की आस लगाए बैठे रहे।