कोरबा (आधार स्तंभ): कोरबा जिले के बाकी मोगरा में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में छज्जा गिरने का मामला सामने आया है। इसमें कक्षा तीन की छात्रा अन्या चौहान घायल हो गई। पीड़िता को आंख के ऊपर आठ टांके लगाने पड़े हैं। इस घटना से बालिका के परिजन सहित स्कूल के अन्य विद्यार्थी काफी चिंतित हैं। विद्यालय के प्राचार्य ने पूरे मामले में गोलमोल जवाब देकर बला टालने की कोशिश की।
Editor