- Advertisement -
चाम्पा(आधार स्तंभ) : चाम्पा के डोंगाघाट स्थित हनुमान मंदिर के संचालक महंत नरोत्तमदास जी 75 वर्ष का आज दोपहर स्वर्गवास हो गया। महंत जी का अंतिम दर्शन मंदिर परिसर में किया जा सकता है।
कल 5 फरवरी सोमवार को उनका शव यात्रा निकाला जाएगा। शवयात्रा सुबह 9:30 बजे डोंगाघाट हनुमान मंदिर से सदर बाजार, राधा कृष्ण मंदिर, कदम चौक, रानी रोड, श्री श्याम मंदिर, बेरियर रोड से गेमन पुल होते हुए हसदेव नदी के तट पर केराझरिया में किया जाएगा।