बरपाली(आधार स्तम्भ) : हसदेव एजुकेशन महाविद्यालय, आमापाली, तिलकेजा में एक दिवसीय सेमीनार / कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ मुख्य वक्ता डॉ. सेनापति नायक सहायक प्राध्यापक बिलासपुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या श्रीमति सुजाता बनकर जी के उद्बोधन से किया गया। जिसमें बी.एड. अंतिम वर्ष के पाठ्यकम के अनुसार सेमीनार / कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यकम प्रभारी के रूप में सहा. प्राध्यापक उत्तम कुमार गढ़ेवाल एवं सुश्री नेहा सिंह व कार्यक्रम को सफल बनाने में रामचरण टण्डन, श्रीमती मंजूलता शर्मा श्रीमती अर्चना श्रीवास, श्रीमती अचला शुक्ला, श्रीमती प्रियंका शुक्ला, श्रीमती सुषमा वान्खेड़े, रामानुज निषाद, ओमप्रकाश यादव, वचन सिंह कंवर एवं भैयालाल यादव एवं बी.एड. अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम को रूचिपूर्वक प्रस्तुत करने हेतु महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की सहभागिता सराहनी रही ।