हाईवा से बचने फॉलो वाहन ने लगाया ब्रेक तो टकराये वाहन
बलरामपुर(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ राज्य में एक सप्ताह के भीतर दो अलग-अलग सड़क हादसे में मंत्री चोटिल हुए हैं। तीन दिन पहले हुए हादसे में कृषि मंत्री राम विचार नेताम जहां चोटिल हो गए वहीं आज हुए हादसे में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को चोट आई।
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की वाहन रविवार को बलरामपुर जिले के राजपुर में हादसे का शिकार हो गई। हाईवा से बचने फॉलो वाहन के चालक ने ब्रेक लगाया तो काफिले की चार गाड़ियां आपस में टकरा गई।
हादसे में मंत्री की वाहन सहित चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को हादसे में मामूली चोटें आई हैं। दूसरे वाहन से लक्ष्मी राजवाड़े गंतव्य के लिए रवाना हुईं।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को कुसमी में आयोजित फुटबाल मैच के समापन समारोह में लक्ष्मी राजवाड़े बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए अंबिकापुर से कुसमी के लिए रवाना हुईं। मंत्री के वाहनों का काफिला करीब 3 बजे राजपुर के पास पहुंचा। काफिले के एक वाहन चालक ने ट्रेलर से बचने के लिए ब्रेक लगाया तब हादसा हो गया।