हॉस्टल में छात्र ने की आत्महत्या, अंबिकापुर में कर रहा था एग्रीकल्चर की पढ़ाई

Must Read

सरगुजा (आधार  स्तंभ) :  राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय में पढ़ने वाले सेकंड ईयर के छात्र विवेक अनंत ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली जिसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां पहुचने से पहले ही छात्र ने दम तोड़ दिया था। घटना का कारण क्या है ये स्पष्ट नहीं हो सका है।

- Advertisement -

तो वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि, अंबिकापुर शहर से लगे अजिरमा स्थित राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में छात्र विवेक अनंत रहकर पढ़ाई करता था जो कि मुंगेली जिले का रहने वाला था। आज सुबह 8 बजे उसके दोस्त मिलने रूम पहुँचे तो दरवाजा अंदर से बंद था।

जिसके बाद दोस्तों ने खिड़की की तरफ से जाकर देखा तो विवेक अनंत फांसी के फंदे से लटका हुआ था जिसे दोस्तों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर शव को फामसी के फंदे से उतारा और उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत छात्र को मृत घोषित कर दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि छात्र मुंगेली जिले का रहने वाला है इसकी जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है। दूसरी तरफ गांधीनगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। छात्र ने आत्महत्या जैसा कदम क्यो उठाया ये स्पस्ट नही हो सका है हालांकि पुलिस मृतक छात्र के परिजनों के आने के बाद उसके कमरे की बारीकी से जांच करेगी।

Latest News

अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत, संदिग्ध हालत में मिला शव

लोरमी : उप मुख्यमंत्री अरुण साव के विधानसभा इलाके मुंगेली जिले में बाघिन शावक की मौत का मामला सामने...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -