होटल के बगल में मिली लाश, इलाके में सनसनी

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के मोरगा बस स्टैण्ड में संचालित होटल के बगल में एक लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की पहचान कोरबा जिले के दूरस्थ लेमरू थाना अंतर्गत ग्राम कांटाद्वारी निवासी बंधन अगरिया के रूप में हुई है जो मोरगा में निवासरत अपने रिश्तेदार मोती के यहां रहता था। वह मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन-यापन करता था।

- Advertisement -

मोरगा के बस स्टैंड में सतीश होटल के बगल में उसकी लाश बरामद हुई है। सूचना उपरांत मोरगा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मौका-मुआयना करते हुए शव को बरामद किया। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान और खून के धब्बे मौजूद हैं एवं शरीर के पिछले हिस्से में पीठ, कूल्हा, दोनों पैर बुरी तरह से छिले हुए हालत में जख्मी पाए गए हैं।

इस मामले में जहां आशंका जताई जा रही है कि बंधन अगरिया की हत्या करके शव को फेंका गया है वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है। कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर ने बताया कि मृतक मोरगा क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हुआ था, ऐसी बात प्रारंभिक तौर पर पता चली है। मामला दर्ज कर विभिन्न दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेेगा।

Latest News

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -