कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांकीमोगरा के गजरा चौक निवासी स्थित एक लाइन मैन की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा के निवासी ज्ञान लाल खूंटे (जग्गू) के पुत्र ज्वाला प्रसाद खूंटे उम्र लगभग 31 वर्ष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल के विभागीय किसी कर्मी के बदले में लाइनमैन के रूप कार्य को करता था। यहां तक जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि वह सुबह की पहली पाली कार्य में अपने लाइनमैन के कार्य को अंजाम दे रहा था जिससे बिजली तार में प्रवाहित विद्युत लाइन में कार्य करते हुए करंट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
आसपास के लोगों द्वारा उसे बांकीमोंगरा के एसईसीएल अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे उपचार दौरान मृत घोषित कर दिया अब यहां सोचने वाली बात यह है कि एसईसीएल की नाकामियों और उसकी बदलती नियमों को देखते हुए इतनी बड़ी घटना होना कहीं ना कहीं कई सवालों को जन्म देती है आगे इसकी जानकारी आपको जल्द ही दी जाएगी की ज्वाला प्रसाद खूंटे की मृत्यु किस वजह से हुई है और विभाग इस पर अपनी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं फिलहाल घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है।