कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जवाली में एक कोयला लोड ट्रेलर पलट गई जिसकी चपेट में ट्रेलर का चालक आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कोयला लोड ट्रेलर दीपका से बिलासपुर की जाने निकली थी,बीती रात चालक जवाली गांव के खोलार नाले पुल के पास ट्रेलर सड़क किनारे लगाकर सो गया, सुबह उठने के बाद ट्रेलर को स्टार्ट कर आगे बढ़ने लगा इस दौरान ट्रेलर पीछे लुढ़कने लगी,चालक ने ब्रेक लगाना चाहा पर ट्रेलर अनियंत्रित हो गई।
चालक स्वयं को बचाने के फेर में ट्रेलर से कूदा और ठीक उसी वक्त ट्रेलर भी पलट गई जिससे चालक ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया।इस दुखद हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ट्रेलर चालक का नाम कुंदन कुमार निवासी बिहार प्रदेश बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर बांकी मोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
इधर दुर्घटनाकारित ट्रक को उठाने आया क्रेन भी पुल के नीचे पलटते पलटते बची। बताया जा रहा है की यह मार्ग काफी जर्जर है जिस वजह से आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं।