अभी तक पुलिया निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, ग्रामीण नदी पार कर गाड़ाघाट जाने पे मजबूर

Must Read

कोरबा,हरदीबाजार (आधार स्तंभ ) :  जिले के पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कासियाडीह के आश्रित गांव झांझ से ग्रामीण पितनी नदी पार कर गाड़ाघाट जाते हैं । पुलिया स्वीकृति होने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत कासियाडीह के सरपंच चन्द्रिका प्रसाद उइके के अथक प्रयास से पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर एवं वर्तमान क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल के प्रयास से झांझ से गाड़ाघाट पितनी नदी में उच्चस्तरीय पुल 266.53 लाख स्वीकृति दिनांक 8 दिसंबर 2022 को स्वीकृति हो चुका है।

- Advertisement -

इसके बावजूद विभाग द्वारा निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है और सिरली से गाड़ाघाट पितनी नदी में उच्चस्तरीय पुल 220.74 लाख स्वीकृति दिनांक 7 मार्च 2024 की स्वीकृति प्राप्त हो चुका है,जिसका सेतु परिक्षेत्र अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्माण करना है।उसके बाद भी विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं ।जिसके कारण ग्राम व क्षेत्रवासियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने पर जब पानी नदी में बढ़ जाता है तो ऐसी स्थिति में दोनों ओर से आवागमन बंद हो जाता है जब तक पानी कम नहीं हो जाता आवागमन शुरू नहीं हो पाता है । अब देखने वाली बात है कि विभाग द्वारा कब तक निर्माण कार्य शुरू कर गांव व क्षेत्रवासियों को राहत मिल पाती है ।

Latest News

तेलीबांधा में बड़ी धोखाधड़ी, तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक गिरफ्तार

रायपुर (आधार स्तंभ) :  तेलीबांधा पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला उजागर किया है, जिसमें तनु कंस्ट्रक्शन के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -