आमजन भर्तियों के बदले पैसे या कोई अन्य मांग के संबंध में कर सकते हैं शिकायत
अवैधानिक कार्यों में संलग्न व्यक्तियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही
कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिला प्रशासन द्वारा आमजनों से विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे अथवा अन्य किसी मांग के संबंध में सतर्क रहने एवं इसकी तत्काल शिकायत करने का आग्रह किया गया है। जिला प्रशासन अंतर्गत समय-समय पर विभिन्न विभागों में नियमित/संविदा आधार पर विभिन्न पदों में नियुक्ति/भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किए जाता है।
इन सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से शासकीय निर्देशों के तहत् तथा पारदर्शिता पूर्ण तरीके से की जाती है। कोई भी शासकीय/अशासकीय व्यक्ति द्वारा इन भर्तियों के बदले में पैसे या कोई अन्य मांग करता है, इसकी तत्काल सूचना कार्यालय कलेक्टर एवं कार्यालय पुलिस अधीक्षक को दे सकते हैं। प्रशासन द्वारा ऐसे किसी अवैधानिक कार्यों में संलग्न व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।