राज्य भर से 50 निरीक्षकों का हुआ तबादला
कोरबा(आधार स्तंभ) : लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता जल्द ही लगने वाला है। चुनाव के मद्देनजर राज्य फिर एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य के 50 निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। जिसमें कोरबा जिले से अश्वनी राठौर को सुकमा, अभिनव कांत को बीजापुर, मनीष चंद्र नागर को कांकेर, नितिन उपाध्याय को सुकमा जिला तबादला कर भेजा गया है। देखिए तबादला सूची :