आज जनदर्शन में कुल 38 आवेदन हुए प्राप्त, कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की सुनी गई विभिन्न समस्याएं

Must Read
कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की सुनी गई विभिन्न समस्याएं
आवेदनों का परीक्षण कर समय सीमा में निराकृत करने हेतु किया निर्देशित
आज जनदर्शन में कुल 38 आवेदन हुए प्राप्त
 सक्ती(आधार स्तंभ) : जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों तथा क्षेत्रों से अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आने वाले लोगों की परेशानियों को विस्तारपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपरलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत कुमार रायस्त सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
     

 

 जनदर्शन में आज तहसील सक्ती वार्ड नंबर 9 निवासी श्रीमती सीता चौबे एवं समस्त मोहल्लावासी ने अखराभांठा वार्ड नंबर 10 सक्ती से लक्ष्मी सोनी निवास घर तक नाली निर्माण में ठेकेदार द्वारा अनियमितता करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम सराईपाली (पोरथा) निवासी श्री रमेश कुर्रे ने धान फसल की नुकसानी के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरपारा माँ संतोषी स्वसहायता समूह द्वारा नया तालाब को मछली पालन हेतु अनुमति देने के संबंध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबराभांठा निवासी श्री गोपीचंद खांडे ने मुआवजा राशि दिलाने एवं जमीन पर मिट्टी डलवाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत हरेठी निवासी श्री गुरबारी बरेठ ने घर के सामने आने-जाने एवं निस्तारी भूमि पर जबरन ठेला लगाने तथा बालू गिराकर रास्ता अवरूध्द करने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत उप सरपंच ग्राम पंचायत जर्वे के द्वारा ग्राम पंचायत जर्वे के सरपंच एवं सचिव के द्वारा बिना बैठक एवं बिना प्रस्ताव के राशि आहरण करने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम ओड़ेकेरा निवासी श्री छतराम यादव ने ग्राम ओड़ेकेरा के शासकीय भूमि से अवैध कब्ज़ा हटाये जाने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम रानीगाव निवासी श्री गणेश राम साहू ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिलने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम जमगहन निवासी श्री श्रीराम खूंटे ने स्वच्छ भारत ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण करने हेतु सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम पासीद निवासी श्रीमती लीला बाई राठौर ने प्रधामंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ प्रदान करने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम सकर्रा निवासी श्री गुरुचरण कुर्रे ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम सुखापाली निवासी श्री देवचंद निराला ने किसान सम्मान निधि की पात्रता सूची में अंकित ग्राम मोहला तहसील मानपुर जिला कबीरधाम के स्थान पर तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम सुखापाली करने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l इसी प्रकार अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा स्वास्थ्य उपचार, राशन कार्ड निर्माण, रोजगार की मांग, सड़क, नाली निर्माण, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने, रिकार्ड दुरुस्ती, अभिलेख शुद्धता, नामांतरण, मुआवजा दिलवाने, सीमांकन कराने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है।
Latest News

अरविंद केजरीवाल पर हो सकता है अटैक, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला हो सकता है....
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -