आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने तक जारी रहेगी कार्यवाही।
कोरबा, 24 जनवरी (आधार स्तंभ) : प्रदेश में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन की अधिसूचना दिनांक 21.01.2025 को जारी होते ही पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देश पर जिला कोरबा के सभी थाना, चौकी, पुसके प्रभारियों द्वारा अपने-अपने पर्यवेक्षण अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान कराने के लिए विभिन्न न्यायालयों द्वारा जारी स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामीली की गई।
ऐसे वारंटी जो न्यायालयों में उपस्थित नहीं हो रहे थे पूरे जिले में गिरफ्तारी का अभियान चलाकर 22 स्थायी एवं 95 गिरफ्तारी वारंटों मे 103 वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया एवं 4 स्थायी वारंटियों तथा 10 गिरफ्तारी वारंटियों के मृत हो जाने से उनके मृत्यु प्रमाण-पत्र प्राप्त कर तामीली कार्यवाही की गयी। जिसमे दर्री थाने द्वारा 20, बालको 17, सिविल लाइन द्वारा 13 ,कटघोरा 11 एवं 56 अन्य सभी थानो द्वारा किया गया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि आदर्श आचरण संहिता जारी रहने तक की जाने वाली कार्यवाही और सघनता से जारी रहेगी। जिससे स्वतंत्र, निर्भीक एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जा सके।