कोरबा(आधार स्तंभ) : सिंचाई विभाग में पदस्थ चीफ इंजीनियर की उसके पड़ोस में ही रहने वाले दूसरे इंजीनियर ने पीट- पीटकर हत्या कर दी है। घटना शहर के पाश कालोनी पवार हाईट्स में गुरुवार की देर रात हुई। वारदात से कॉलोनी में हड़कंप मच गया है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है।
पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर की पाश कालोनी पवार हाइट्स के मकान नंबर 304 में सिंचाई विभाग में चीफ इंजीनियर के पद पर पदस्थ राजेश धवनकर अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। इसी कालोनी में उनके पड़ोस में मकान नंबर 303 में एक निजी कम्पनी में कार्यरत इंजीनियर धर्मेंद्र वर्मा भी अपने परिवार के साथ रहता हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार राजेश धवनकर ने एक सप्ताह पूर्व शराब के नशे में धुत होकर अपने पड़ोसी धर्मेंद्र वर्मा के साथ गाली गलौज की थी जिसे लेकर दोनों के बीच जमकर कहा सुनी हुई थी।
गुरुवार की रात लगभग 9 बजे राजेश धवनकर व धर्मेंद्र वर्मा के बीच फिर से कहा सुनी हो गई जिसके बाद धर्मेंद्र वर्मा ने राजेश धवनकर की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद कालोनी के अन्य लोगों ने राजेश धवनकर को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद से धर्मेंद्र वर्मा मौके से फरार हो गया है जिसकी पुलिस सर गर्मी से खोजबीन में जुटी हुई है।