एक बुजुर्ग की दिनदहाड़े सरेराह कर दी गई नृशंश हत्या,आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस

Must Read

बिलासपुर (आधार स्तंभ) : बिलासपुर जिले में एक बुजुर्ग की दिनदहाड़े सरेराह हसिया से काटकर नृशंश हत्या कर दी गई। पुलिस हत्या के आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बरतोरी बाजार चौक की है। मृतक गणपति कौशिक (65 वर्ष) और आरोपी चिन्टू ऊर्फ मनोज कौशिक (24 वर्ष) के पिता कल्लू कौशिक के बीच जमीन का विवाद है।
आरोपी मनोज कौशिक ने गणपति कौशिक की जमीन के सामने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत भी हुई। जांच के बाद कुछ दिन पहले तहसीलदार ने अवैध कब्जे पर बने मकान को ढहा दिया था। इसी की वजह से मनोज गणपति से रंजिश रखने लगा था।
इससे पहले जमीन विवाद को लेकर कई बार पंचायत में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका।
बताया जा रहा है कि घटना दिनांक को गणपति बाजार गया था, इसी दौरान मनोज ने अपनी चखना दुकान के पास वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल बिल्हा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।

Latest News

तेलीबांधा में बड़ी धोखाधड़ी, तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक गिरफ्तार

रायपुर (आधार स्तंभ) :  तेलीबांधा पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला उजागर किया है, जिसमें तनु कंस्ट्रक्शन के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -