बिलासपुर(आधार स्तंभ) : उप मुख्यमंत्री अरूण साव एवं केन्द्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू ने अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसी कार्य संस्कृति विकसित करें कि ग्रामीणों और किसानों का काम आसानी से हो जाये। उन्हें अपना काम कराने के लिए बेवजह अफसरों के आगे-पीछे घुमने की नौबत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों से निपटने की कार्य-योजना पर सख्ती से अमल करने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग के नीचे से लेकर ऊपर तक पूरा अमल अलर्ट मोड पर रहे और अस्पतालों और मितानिनों के पास पर्याप्त मात्रा में सभी तरह की दवाईओं की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये। बैठक में विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक दिलीप लहरिया,कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान एवं महापौर रामशरण यादव उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से अपने कामों की समीक्षा स्वयं करें। देखें कि क्या काम करना था और कितना कर पाए हैं। लोगों की अपेक्षा क्या है। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी का मौसम शुरू हो चुका है। सभी सोसायटियों में खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा है। श्री साव ने कहा कि गरमी में बिजली के संबंध में जो अनुभव मिला है। उसे दूर करने की कार्य-योजना बनाएं ताकि अगले साल इस तरह की दिक्क्तों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार छह से 20 तारीख तक राजस्व पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े में इस तरह काम करें कि किसानों की सभी लंबित मामले निपट जाये।
नगरीय क्षेत्रों में ठीक से नाली की सफाई किया जाए। अभी भी शिकायते मिल रही हैं। जलभराव के हालात किसी भी स्कूल अथवा आबादी क्षेत्र में नहीं होने चाहिए। पीएचई विभाग में और तेजी से काम करने की जरूरत है। एक-एक गांव में लक्ष्य बनाकर साफ पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। जल जीवन मिशन सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाना है। उन्हांेने लोक निर्माण विभाग से लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए काम करने को कहा है। खराब सड़कों की मरम्मत भी तत्काल किया जाये। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान से लोगों को जोड़कर जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा जतन करें कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी तालाब बरसात में लबालब हो जायें। कच्चा नाला बनाकर उसका बहाव तालाब की ओर मोड़ा जाये। विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का गंभीरता से प्रयास किया जाये। बैठक में विधायकों ने भी अपने क्षेत्र के कामों एवं प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर अवनीश शरण ने बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए प्रमुख योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। एसपी ने भी कानून एवं व्यवस्था तथा यातायात सुविधाजनक बनाये रखने के लिए किये गये उपायों से अवगत कराया। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने आभार ज्ञापन किया।