करतला(आधार स्तंभ) : जनपद पंचायत करतला के मनरेगा अधिकारी योगेश चन्द्रा के द्वारा मनमानी तरीके से कार्य करने के संबंध में कलेक्टर से शिकायत की गई है। कार्रवाई न होने पर घेराव की चेतावनी दी गई है।
कलेक्टर से शिकायत की गईं है कि जनपद पंचायत करतला के मनरेगा विभाग (रोजगार गारंटी योजना) के सम्बंधित अधिकारी योगेश चन्द्रा के द्वारा मनमानी तरीके से काम किया जाता है, जिनसे जनप्रतिनिधि परेशान हैं। जैसे कि जनपद करतला अंतर्गत पुल-पुलिया निर्माण रिर्टर्निंग वाल, पक्का फर्श निर्माण आदि जिसका मटेरियल भुगतान 10 माह से अधिक हो गया आज तक भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि जो कार्य 03 माह पहले स्वीकृत हुआ है उसका मटेरियल भुगतान पूर्ण कराया गया है। जिसमें कमीशनिंग हुआ है। इस प्रकार से अपने लाभ के हिसाब से पद का दुरुपयोग करते हुए कार्य किया जा रहा है। इसके संबंध में जनप्रतिनिधियों ने कई बार शिकायत किये हैं लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं हुआ है। ऐसे कार्यकम अधिकारी के प्रति कार्यवाही नहीं होना, जो स्पष्ट रुप से कमीशनिग में लिप्त है जिसे बचाने के लिए सिर्फ खानापूर्ति जांच करके बचाया जा रहा है। सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जावे एवं पहले के स्वीकृत कार्यों का, जिनका कार्य पूर्ण है मटेरियल भुगतान समय पर किया जायें।
शिक़ायत में कांग्रेस के नंदकिशोर साहू द्वारा कहा गया है कि समय पर भुगतान नहीं होने पर तथा कार्यकम अधिकारी योगेश चन्द्रा के प्रति 10 दिवस के अंदर कार्यवाही नही होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं करतला ब्लाक जनप्रतिनिधियों के द्वारा करतला ब्लॉक कार्यालय का घेराव किया जायेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।