करतला ब्लॉक के ग्रामीण मैदानी इलाके में रात को आया हाथी
कोरबा-करतला(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के कोरबा और कटघोरा वन मंडल के जंगल और आवासीय ग्रामीण इलाकों में हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। अभी खेती-किसानी का मौसम है और ऐसे में हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों के साथ-साथ किसानों की चिंता बढ़ गई है। पिछली रात कोरबा वन मंडल के अंतर्गत करतला ब्लॉक के ग्राम देवलापाठ में एक नर दंतैल हाथी के आने की खबर आम हुई है। हाथी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह जलक्रीड़ा का आनंद ले रहा है।
दूसरी तरफ वन विभाग के द्वारा ग्राम देवलापाठ में मुनादी कराई गई है कि ग्रामीण सतर्क रहें, सावधान रहें। खेती के लिए जाने वाले किसान भी सावधानी बरतें और समय रहते घर लौट आएं। हाथी की मौजूदगी वाले क्षेत्र के आसपास और हाथी के निकट न जाएं।