कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

Must Read

 

- Advertisement -

जांजगीर-चांपा(आधार स्तंभ) : कलेक्टर आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने आज शासकीय हाई स्कूल मैदान में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतिम रिहर्सल व तैयारियों का जायजा लिया। गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल में सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी के मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम का मिनट्स टू मिनिट्स अभ्यास किया गया।

 

गणतंत्र दिवस समारोह दिवस में मुख्य अतिथि को मंच पर लाने से लेकर परेड और मार्चपास्ट की सलामी से लेकर कार्यक्रम के समापन तक आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया गया। समारोह में परेड करने वाली टुकड़ियों ने देशभक्ति धुन के साथ परेड किया। परेड कमांडरों से परिचय भी प्राप्त किया गया।

मौके पर कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्य समारोह हेतु बैठक व्यवस्था, मंच निर्माण, बेरिकेड्स, सुरक्षा आदि व्यवस्था का निरीक्षण कर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य तैयारियों का अवलोकन किया एवं उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके साथ विभिन्न विभागों द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी।

 

सांसद राधेश्याम राठिया होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

जांजगीर-चांपा जिले में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया होंगे। वे ध्वजारोहण के साथ ही परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

Latest News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली लोकतांत्रिक कर्तव्यों के पालन व मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ

कोरबा 24 जनवरी 2025/ जिले के सभी कार्यालयों में आज 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -