कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की विभिन्न समस्याएं,संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

Must Read

 

- Advertisement -

 

*कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की विभिन्न समस्याएं*

 

*संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश*

 

*आज जनदर्शन में कुल 57 आवेदन हुए प्राप्त*

 

सक्ती (आधार स्तंभ ) : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए है।

 

 

जनदर्शन में आज तहसील डभरा निवासी श्रीमती अमरीका कुर्रे, श्री दयाराम कुर्रे, श्रीमती किरण कुर्रे सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंर्तगत ग्राम आमगांव निवासी श्री खूबुदास ने सीएम निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना के तहत पेंशन दिलाने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम कोटेतरा निवासी सुश्री कन्या कुमारी गोड़ व श्रीमती माधुरी साहू ने राशन कार्ड बनवाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम चारपारा निवासी श्री मुकेश कुमार श्रीवास के निजी भूमि में आने जाने का रास्ता बंद करने पर रास्ता दिलाएं जाने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम करिगांव के भारतीय किसान संघ द्वारा नलजल योजना से निर्मित पानी टंकी से जल आपूर्ति नहीं मिलने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बेलकर्री निवासी श्री राजकुमार महंत ने शासकीय भूमि के मौहा पेड़ को काटने के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पलाड़ीकला निवासी सुश्री सुनीता कर्ष ने मनरेगा के तहत बकरी पालन सेड निर्माण हेतु राशि स्वीकृति करने के संबंध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम केकराभाटा निवासी श्रीमती हेम कुमार चौहान ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के संबंध में, तहसील अड़भार निवासी श्री विजय धीरहे ने प्राथमिक स्कूल चरौदी में शिक्षक व्यवस्था करने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

ASI रफीक सहित 12 कर्मी SI पदोन्नत,देखें सूची

रायपुर/बिलासपुर/कोरबा (आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के द्वारा आज 12 सहायक उप निरीक्षकों को...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -