कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, भू-अर्जन की कंडिकाओ का पूरी गंभीरता और सतर्कता से पालन सुनिश्चित करे राजस्व अधिकारी-कलेक्टर

Must Read

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

- Advertisement -

शासन के निर्देशानुसार भू-अर्जन की कंडिकाओ का पूरी गंभीरता और सतर्कता से पालन सुनिश्चित करे राजस्व अधिकारी-कलेक्टर

सक्ती (आधार स्तंभ) :  साप्ताहिक समय सीमा की बैठक के पश्चात कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज समस्त राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली तथा राजस्व अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार भू-अर्जन की कंडिकाओ का पूरी गंभीरता और सतर्कता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा राजस्व सचिव से प्राप्त निर्देशों के बारे में सभी राजस्व अधिकारियों को अवगत कराया गया और प्राप्त निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया।

कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित सभी राजस्व अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार तथा राजस्व विभाग के नियमों के अनुसार भू-अर्जन के मामलों का भू-अर्जन की कंडिकाओं के अधीन नियमों का ध्यान रखते हुए पूरी सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के लिए भू अर्जन के प्रकरणों के विषय पर चर्चा करते हुवे सक्ती एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर श्री तोपनो ने तहसीलवार निराकृत प्रकरण, लंबित प्रकरण, समय सीमा के बाहर के प्रकरण, समय सीमा के भीतर के प्रकरण सहित अन्य विभिन्न राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को जिले के सभी राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का तेजी से तथा उचित रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए है। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित संबंधित राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक में हलचल तेज, सीएम साय की अगुवाई में हो रही अहम चर्चा

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक मंत्रालय महानदी भवन में शुरू हो गई है....
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -