कोरबा (आधार स्तंभ) : कस्तूरबा गांधी विद्यालय कटघोरा की छात्राओं ने अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि अधीक्षिका उनसे मजदूरी का काम करवाती है, जैसे कि घास काटने के लिए फावड़ा चलाना, टाइल्स ढोना और अपने घर में झाड़ू पोछा और बर्तन साफ करवाना।
छात्राओं का कहना है कि अधीक्षिका उन्हें पढ़ाई के समय में भी ये काम करवाती है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। यह मामला बच्चों के शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है और विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है।
इस मामले में विद्यालय प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा जाना चाहिए कि क्यों छात्राओं से मजदूरी का काम करवाया जा रहा है और क्या यह बच्चों के साथ न्याय है।