कॉलोनी की समस्याओं पर ज्ञापन सौंपने व चर्चा करने पहुंचे थे रहवासी

Must Read

कॉलोनी की समस्याओं पर ज्ञापन सौंपने व चर्चा करने पहुंचे थे रहवासी

- Advertisement -

कोरबा(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन अभियंता पर हाउसिंग बोर्ड,रामपुर कालोनीवासियों ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। रामपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में परेशानियों का अम्बार है।

कॉलोनी को बने केवल 16 साल हुआ है और यहां की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। आए दिन जर्जर हो चुके बिल्डिंग के प्लास्टर गिर रहे हैं जिसके कारण कॉलोनी के निवासियों में डर बना हुआ है। कॉलोनी वाले बताते हैं कि आज तक कॉलोनी में मेंटेनेंस नहीं हुआ हैं जिसका खामियाजा भुगत रहे हैं। इस ओर जिला प्रशासन के साथ राज्य सरकार के ज़िम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है।

आज कॉलोनी के समस्त लोग मिलकर कार्यालय पहुंच कर अपनी बात रखे तो कार्यपालन अभियंता आर के डंडेलिया अपना आपा खो बैठे और ज्ञापन सौंपने के दौरान चर्चा का सामान्यतः वीडियो बना रहे एक कालोनीवासी को फ़ोन बंद करने की बात कह कर अपने कुर्सी से उठ कर फ़ोन छीनने तक पहुंच गए।

आखिर किस बात का उनको डर था, साथ ही उन्होंने कालोनीवासियों को संतोषजनक जवाब नहीं दिया फिर माहौल खराब होते देख कर ज्ञापन लिया तब जाकर माहौल शांत हुआ। अब देखना होगा कि कितने दिन में कॉलोनी के लोगों की समस्या दूर होती है। कॉलोनी में रहने वालो ने बताया कि समस्या दूर नही हुई तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Latest News

पंचायत चुनाव आरक्षण की समय सारिणी जारी

रायपुर(आधार स्तंभ) : राज्य में पंचायत चुनाव से पहले होने वाले आरक्षण का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -