कोरबा (आधार स्तंभ) : कलेक्टर अजीत वसंत ने विभागीय कामकाज में कसावट लाने के लिए तहसीलदारों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कोरबा तहसीलदार राहुल पांडेय को बरपाली और बरपाली तहसीलदार सत्यपाल राय को कोरबा का तहसीलदार बनाया है।
बता दें कि राजस्व प्रकरण में तेजी लाने के लिए कलेक्टर अजीत बसंत ने चार तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार बरपाली तहसीलदार सत्यपाल राय को कोरबा, राहुल पांडे को बरपाली, किशोर शर्मा को दीपका से हटाकर अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा और कोरबा के अतिरिक्त तहसीलदार अमित केरकेट्टा को दीपका तहसीलदार बनाया गया है।