कोरबा के कुसमुंडा ​​​​SECL​ में हादसा : पानी के तेज बहाव में 4 अधिकारी बहे, तीन बचे, शिफ्ट इंचार्ज लापता

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के SECL कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा हुआ है। खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आ गया। जिससे निरीक्षण करने गए खदान के 4 अधिकारी पानी के घिर गए। किसी तरह 3 कर्मचारी बच गए, लेकिन एक अधिकारी पानी की तेज बहाव में बह गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

- Advertisement -

यह घटना कुसमुंडा खदान की गोदावरी कंपनी की है, जहां दोपहर 2 बजे के बाद 3 घंटे तक लगातार बारिश हुई। जिससे खदान में जल भराव की स्थिति को देखने के लिए एसईसीएल के शिफ्ट इंचार्ज जितेंद्र नागर अपने तीन साथियों के साथ निरीक्षण करने निकल गए।

शिफ्ट इंचार्ज पानी के तेज बहाव में बहे

इसी दौरान अचानक तेज बहाव में मिट्टी के साथ पानी आने लगा। जिससे चारों बह गए। तीन लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर आ गए, लेकिन चौथा शिफ्ट इंचार्ज जितेंद्र नगर नहीं निकाल पाए। बचकर आए कर्मचारियों ने बाकी अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

बिलासपुर में बुलाया गया एनडीआरएफ

सूचना मिलने पर कुसमुंडा पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि, इस घटना के बाद बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। वहीं SECL की रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में जुट गई है।

पिछले 3 दिन से हो रही लगातार बारिश

कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेते हुए टीम को बुलाकर रेस्क्यू किया जा रहा है। बता दें कि, जिले में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। जिस कारण दीपका, कुसमुंडा खदान में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। जल भराव के कारण उत्पादन भी काफी प्रभावित हुआ है।

सुरक्षा के नहीं कोई इंतजाम

SECL प्रबंधन जहां पूरे वर्ष कोयला दोहन में लग रहा वही अपने अधिकारी और कर्मचारियों की सुरक्षा की में बड़ी चूक कर बैठा। SECL के सीएमडी लगातार दौरा करते हैं और सिर्फ और सिर्फ कोयला उत्खनन पर कार्य करते हैं लेकिन केंद्र सरकार के इशारे पर कॉल प्रोडक्शन को ही बढ़ावा दे रहा है सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं।

एक मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिने बताया

कुसमुंडा GM भी गहरी नींद में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा के CM सिर्फ नौकरी करने इसलिए जाते थे कि जिन कंपनियों को कॉल सप्लाई किया जाता था उनको अच्छे किस्म की कॉल उनके हिसाब से यह उपलब्ध करा सके।

Latest News

तेलीबांधा में बड़ी धोखाधड़ी, तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक गिरफ्तार

रायपुर (आधार स्तंभ) :  तेलीबांधा पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला उजागर किया है, जिसमें तनु कंस्ट्रक्शन के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -