कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा पुलिस ने प्रेस क्लब में हुई चोरी के मामले में 2 आरोपियों – नरेन्द्र अग्रवाल उर्फ गुड्डा और राजू केंवट को गिरफ्तार किया है। चोरी की वाली 6 एयर कंडीशनर पाइप बरामद की गई हैं। आरोपियों में से एक पूर्व चौकीदार निकला।
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में कोरबा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू०बी०एस० चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने भी मामले की जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
मामले की जांच में पता चला कि प्रेस क्लब में 22 सितंबर को मीटिंग के बाद चोरी हुई थी। चोर ने दीवाल फांदकर अंदर प्रवेश किया और 6 एयर कंडीशनर पाइप चोरी किए। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूचना तंत्र के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की जानकारी:
- नरेन्द्र अग्रवाल उर्फ गुड्डा (65 वर्ष), बजरंग बली मंदिर के पास, गुरूघासीदास चौक, चौकी मानिकपुर, थाना कोतवाली, जिला कोरबा (पूर्व चौकीदार)
- राजू केंवट (33 वर्ष), खरौद, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर चांपा
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। इस मामले में कोरबा पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।