कोल इंडिया के द्वारा SECL के कोयला खदानों के निजीकरण को लेकर गेवरा में श्रमिकों ने विशाल विरोध प्रदर्शन किया

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के श्रमिक चौक में आज सुबह श्रमिक संगठन एटक और सीटू के बैनर तले विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। केन्द्रीय श्रमिक संगठन के आह्वान पर दिनांक 9 से 14 अगस्त 2024 तक भारत सरकार के खिलाफ विरोध सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है लगातार आंदोलन एवं प्रदर्शन का दौर जारी है। 

- Advertisement -

आज इसी कडी में आज दिनांक 12अगस्त एसईसीएल गेवकोरा क्षेत्र में एटक एवं सीटू के संयुक्त तत्वावधान में विरोध दिवस में विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रथम पाली से ही श्रमिक नेता श्रमिक चौक गेवरा के मुहाने पर पहुंच गए और धरना प्रदर्शन करने लगे साथ ही खदान में ड्यूटी करने जा रहे श्रमिकों को रोका उन्होंने मांग किया कि लगातार भारत सरकार के निजीकरण की ओर बढ़ रहे कदम को रोका जाए और श्रमिक हॉट में जो कामगार निजी कंपनियों में काम कर रहे हैं उन्हें समान वेतनमान और सामान सुविधा उपलब्ध कराया जाए श्रमिक नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार केंद्र सरकार निजीकरण की ओर कदम बढ़ा रहे हैं पूंजी पतियों के हाथों खदानों को बेचा जा रहा है जिसका पुरजोर विरोध हम कर रहे हैं।

Latest News

चैतमा समाधान शिविर में 7794 आवेदनों का हुआ शत-प्रतिशत निराकरण

कोरबा 09 मई 2025/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के तहत 08 मई 2025 को गुरुवार को...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -