कोरबा/कटघोरा (आधार स्तंभ) : जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी जिले में अवैध शराब बिक्री व अन्य मादक पदार्थ बिक्री व लगाम लगाते हुए लगातार कार्यवाही कर रहे हैं तथा सभी थाना चौकियों को निर्देशित भी किया है। इसी के तहत कटघोरा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम लोतलोता में एक व्यक्ति द्वारा गाँव में ही बड़ी मात्रा अवैध कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। यदि कार्यवाही नही की गई तो वह व्यक्ति द्वारा शराब को कहीं छिपा दिया जाएगा।
कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने मामले की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिकर पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा तथा एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने टीम गठित कर ग्राम लोतलोता मे दबिश दी। जहां एक व्यक्ति को शक के आधार उससे पूछताछ की, उसने अपना नाम दीनबंधु यादव ग्राम लोतलोता निवासी बताया गया, उसके पास एक झोला में 5 लीटर के गैलन में 5 लीटर तथा 2 लीटर के 3 बोतल में 2-2 लीटर मादक पदार्थ जिसमे 11 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जिसकी बाज़ार कीमत 1100 रुपये होना पाया गया। पुलिस आरोपी दीनबंधु यादव को हिरासत में लेते हुए आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए धारा 34/1 क, ख, 34/2 न्यायायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।