कोरबा(आधार स्तंभ): कोरबा – जिले एसईसीएल की गेवरा खदान के B 2 स्टॉक में सुबह 09:00 बजे विभागीय डोजर पलटने की खबर आई है, तमाम सुरक्षा से संबंधित आयोजनों के बावजूद गेवरा खदान में हादसों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई है ।
सिंचाई कॉलोनी, बरपाली, कोरबा (छ.ग.) 495674