कोरबा(आधार स्तंभ) : ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। एक बेबस पिता अपने मासूम बेटे के शव का पीएम कराने मोटरसाइकिल से मेडिकल कॉलेज पहुंचा।
ज्ञात हो कि लेमरू थाना अंतर्गत अरसेना गांव में एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। अरसेना से कोरबा करीब 55 किलोमीटर है। गांव के अस्पताल में एक भी एंबुलेंस नहीं है और ना ही शव वाहन। मासूम के पिता द्वारा पोस्टमार्टम कराने जिला चिकित्सालय ले जाने के लिए जब कोई साधन नहीं मिला तो बेटे के शव को पॉलिथीन में लपेटकर गोद में लिए बाइक पर ही अपने गांव से लगभग 55 किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय पहुंच कर पोस्टमार्टम कराया।
लेमरू थाने से मासूम के शव को लेकर लाचार पिता बड़े भाई के साथ बाइक में मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रवाना हुआ। यह खबर सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी को मिली। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुक्तांजलि कर्मियों से संपर्क किया। सीएमएचओ ने किसी भी सूरत में मासूम के शव को परिजनों के साथ घर पहुंचाने के निर्देश दिए। मेडिकल कालेज अस्पताल से मुक्तांजलि में परिवार शव को लेकर गांव पहुंचा।