कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के पसान थाना के कोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बर्रा चिकनी पारा निवासी 40 वर्षीय ग्रामीण शिवनारायण पिता सहदेव सिंह घरेलू कार्य से पास के दूसरे गांव से आज शुक्रवार की सुबह लगबह 10:30 बजे जंगल मार्ग से घर की ओर लौट रहा था,पानी प्यास लगने पर एक जंगली नाले में पानी पीते समय एक मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया,इस हमले में ग्रामीण के सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी,ग्रामीण घायल अवस्था में जैसे तैसे भागकर घर तक आया,घर आकर परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। घर वालों ने डायल 112 को कॉल कर घटना की सूचना दी।
डायल 112 बिना समय गंवाए मौके पर पहुंची,चुकी ग्रामीण का घर मुख्य सड़क से दूर था तो डायल 112 में पदस्थ जवान रामसिंह श्याम और चालक नीरज पांडेय ने वाहन को वहीं खड़ा कर खेत और पगडंडी मार्ग से ग्रामीण के घर था दौड़ लगा कर ग्रामीण के घर पहुंचे,ग्रामीण घायल अवस्था में दर्द से कराह रहा था,जिसे तत्काल चारपाई में उठाकर वाहन तक लाया गया। इस बीच संजीवनी 108 मिल रहने से बेहतर ढंग से अस्पताल पहुंचाने घायल को उक्त वाहन में शिफ्ट कर अस्पताल लाया गया।