जंगल में जलाऊ लकड़ी बटोरने गए तीन ग्रामीणों पर भालूओ ने किया हमला

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  करतला के जंगल में जलाऊ लकड़ी बटोरने गए तीन ग्रामीणों पर भालूओ ने हमला कर दिया। एक ग्रामीण बुरी तरह से घायल है ग दो की मामूली जख्मी हो गुए है जिन्हें 108 और डायल 112 वाहन की मदद से अस्पताल पहुचाया है जहां उनका उपचार जारी है। घायलों को इलाज के लिए सिम्स में रेफर किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार घटना करतला जंगल की है। रविवार को नैहर यादव (55) निवासी करतला, चैततराम यादव (52) व बीपत श्रीवास (37) ने करतला जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गए थे, उनका सामना दो भालूओ से हो गया। और उनपर हमला कर घायल कर दिया।नैहर यादव को भालुओ ने सिर हाथ और पैर को नोच डाला है।घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 और डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुची और संजीवनी 108 चालक प्रेम शंकर ईएमटी राजकिशोर ,112 चालक अजय श्रीवास और आरक्षक राजेंद्र गवेल ने बड़ी सूझबूझ से दिखाई, क्योकि एम्बुलेंस जंगल अंदर नही जा सकता था। वाहन जंगल में नहीं जा सकता था दो किलोमीटर चारपाई से ढोकर वाहन तक लाया।

Latest News

तेलीबांधा में बड़ी धोखाधड़ी, तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक गिरफ्तार

रायपुर (आधार स्तंभ) :  तेलीबांधा पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला उजागर किया है, जिसमें तनु कंस्ट्रक्शन के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -