जनपद पंचायत कोरबा की सी ई ओ के खिलाफ कलेक्टर को पत्र

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के जनपद कोरबा में पदस्थ प्रभारी सी ई ओ श्रीमती इंदिरा भगत के कार्यशैली एवं अकुशल व्यवहार से नाराज महिला जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 20 श्रीमती मोनिका भगत ने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखते हुए प्रभारी सीईओ इंदिरा भगत को लेकर शिकायत प्रेषित की है।

- Advertisement -

जिसमें कहा गया है कि जनपद पंचायत कोरबा की कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इंदिरा भगत (सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा (छ०ग०)) का स्थानांतरण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आदेश कमांक 131 दिनांक 06.03. 2024 द्वारा जनपद पंचायत मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा किया गया है। किन्तु उन्हें कार्यमुक्त ना कर जनपद पंचायत कोरबा का अस्थाई प्रभार सौंपा गया है। महोदय जी कोरबा एक आदिवासी जिला होने के कारण आदिवासी विभाग का मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ किये जाने का प्रावधान है, किन्तु जिले के पांच जनपद पंचायतो में से तीन जनपदो में पंचायत विभाग के अधिकारियों को अस्थाई प्रभार जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है, जो कि अनुचित है।

जनपद पंचायत कोरबा की सी.ई.ओ. श्रीमती इंदिरा भगत से ब्लॉक से संबंधित जानकारी मांगे जाने पर भी प्रदान नही किया जाता रहा है व पूर्व में 15 वें वित्त राशि व जनपद विकास निधि की राशि का फर्जी प्रस्ताव अनुमोदन कर सदस्यों की जानकारी के बिना दलालनुमा लोगो के साथ मिलकर राशि को मनचाहे पंचायतो में विकास कार्य के नाम से लेकर अनैतिक कार्य किया गया जिसकी शिकायत पूर्व में दिनांक 03.07.2024 को आपके समक्ष मेरे द्वारा की गई थी, लेकिन अभीतक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही व यहां तक की जांच की कार्यवाही भी प्रारंभ नही की जा सकी ।

अतः माननीय महोदय जी से निवेदन है कि उपरोक्त विषय को ध्यान रखकर जनपद पंचायत की कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इंदिरा भगत को तत्काल कार्यमुक्त कर स्थानांतरीत स्थान में भेजने का कष्ट करें, एवं पूर्व में मेरे द्वारा किये गये शिकायतों की जांच एवं कार्यवाही करें।

Latest News

शासकीय महाविद्यालय बरपाली में मनाया गया बाल दिवस

बरपाली (आधार स्तंभ)  :    शासकीय महाविद्यालय बरपाली में वीर बाल दिवस दिवस मनाया गया शासकीय महाविद्यालय बरपाली में 26...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -