सिर्फ शक था और कर दिया हत्या।
- जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के ग्राम लखाली में शख्स ने पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
- मृतका बिंदिया साहू उम्र 30 वर्ष का शव जमीन पर पड़ा मिला है। आरोपी पति संतोष साहु को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना सारागांव थाना क्षेत्र की है।
- सारागांव थाना प्रभारी सत्यम चौहान से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी संतोष साहू को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कि गई जिसमे उसने बताया कि उसकी पत्नी बिंदिया साहू 30 वर्ष का किसी और के साथ अवैध संबंध है जिसे लेकर वह शंका रखता था।
- बुधवार की रात्रि करीबन 8 बजे दोनों पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें पति संतोष साहू ने पत्नी बिंदिया साहू की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी ग्रामीणों से मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची हुई है शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- सारागांव थाने में आरोपी पति संतोष साहू के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।