कोथारी (आधार स्तंभ) : सुबह सुबह एक सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना कोथारी चौक में घटित हुई है।
उरगा थाना अंतर्गत कोथारी में आज सुबह ही एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोथारी चौक में एक ट्रेलर क्रमांक सी जी 12 ए वी 1187 के चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक राकेश कुमार रात्रे अखरापाली बरीडीह का निवासी बताया जा रहा है। बाइक में तीन लोग सवार थे जो कि कोथारी से अपने गांव वापस जा रहे थे। जिनमें से राकेश की ट्रेलर के चपेट में आने पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जब से चाम्पा कटघोरा एन एच का कार्य शुरू हुआ है तब से सड़क हादसों का दौर भी शुरू हो गया है। अधिकतर हादसे एन एच ठेकेदारों की लापरवाही का नतीजा है। एन एच के ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतर आए हैं। डायवर्टेट मार्ग को डामरीकरण नहीं किया जा रहा है और न ही सड़कों पर पर्याप्त पानी का छिड़काव किया जा रहा है। जिसकी वजह से आये दिन इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं और किसी न किसी की जान जा रही है। प्रशासन का भी एन एच के ठेकेदारों पर कोई जोर नहीं है क्योंकि ठेकेदारों ने उनकी जेबें इतनी भर दी है कि वो इनके खिलाफ कुर्सी से उठ भी नहीं पा रहे हैं। चाम्पा कटघोरा एन एच जब तक पूरी तरह नहीं बन जाता तब तक पता नहीं और कितने मासूमों की बलि लेगा।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -