कोरबा (आधार स्तंभ) : देर रात दर्री डेम में एक व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि कहा जा रहा है,कि मृतक जवाली का निवासी है। लेकिन सवाल ये है,कि वो जवाली से दर्री डेम कैसे पहुंचा।
मिली जानकारी अनुसार बीती रात सामने आई इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है,जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।