कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा अनुभाग के थाना उरगा, थाना बालको, थाना सिविल लाईन रामपुर, थाना करतला, थाना कोतवाली और पुसके मानिकपुर परिसर में कल दिनांक 27/11/2024 को 237 लावारिस वाहन की नीलामी की जाएगी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा सभी थाना एवं चौकी को निर्देशित किया गया था कि उनके थाना/चौकी में काफी संख्या में लावारिस वाहन खड़े है जिनका निराकरण किया जाना है। जिस संबंध में कल दिनांक 27/11/2024 को कोरबा अनुभाग के थानों में लावारिस वाहन की नीलामी की जानी है।
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है, कि जिला पुलिस कोरबा के अधीन थाना उरगा-36, थाना बालको-27, थाना सिविल लाईन रामपुर- 29, थाना करतला -20, थाना कोतवाली – 55, पुसके मानिकपुर-70 में कुल 237 नग लावारिस घोषित दो पहिया / चार पहिया वाहन जो थाना/चौकी/पुसके परिसरों में रखा गया है। उक्तानुसार वाहनों की खुली नीलामी नियम एवं शर्तों के तहत् दिनांक 27.11.2024 को प्रातः 11:00 बजे संबंधित थाना प्रभारी-थाना उरगा, थाना बालको, थाना सिविल लाईन रामपुर, थाना करतला, थाना कोतवाली, पुसके मानिकपुर परिसर, जिला-कोरबा (छ.ग.) में की जावेगी, जिसमें इच्छुक व्यक्ति लावारिस वाहनों की खुली नीलामी हेतु थाना प्रभारी से संपर्क कर भाग ले सकते हैं।