कोरबा (आधार स्तंभ) : टीपी नगर में संचालित ONC CLUB बार में दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गए युवक और उसके दोस्तों के साथ मारपीट की गई। बीयर की बॉटल और कुर्सी से हमला किया गया।
प्रार्थी आकाश बहिदार चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन, कोरबा क्षेत्र में रहता है। वह 20 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ टीपी नगर पाम मॉल ONC बार गया था। वहां 11 बजे अशोक व उसके लोगों के साथ गाली-गलौच कर बियर बॉटल एवं कुर्सी से मारपीट की गई। अशोक के हाथ, छाती व सिर में बियर बाटल और कुर्सी से हमला किया गया जिससे चोट आयी है और जान से मारने की धमकी दिये हैं जिससे वह भयभीत है। आकाश बहिदार की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध सिविल लाइन थाना रामपुर में धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
देर रात खुला रहता है बार
शहर के कई लोगों ने बताया कि बार देर रात तक खुला रहता है और यहां रात तक बार गुलजार होने के कारण नशे की हालत में अक्सर वाद-विवाद के हालात निर्मित होते रहते हैं। पूर्व में इस तरह की कई घटनाएं हो जाने के बावजूद बार को निर्धारित समय पर बंद करने और सुरक्षा के माकूल इंतजाम करने की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू के कार्यकाल में भी मारपीट का बड़ा मामला होने के बाद समय निर्धारण कर दिया गया था लेकिन इसका पालन कुछ दिनों के बाद से करना बंद कर दिया गया है। संभ्रांत परिवारों के युवक-युवतियां भी यहां पहुंचते हैं और बाहरी लोगों का भी आना-जाना होता है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है और शहर की शांति व्यवस्था में भी खलल उत्पन्न हो सकता है। समय रहते बार संचालन के समय का सख्ती से पालन कराने की आवश्यकता है। सीएसईबी और सिविल लाइन पुलिस को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।